
Bhagalpur News: भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को भाजपा भागलपुर जिला इकाई ने स्टेशन चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।
इस धरने का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने किया। उन्होंने राजद पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,
“जिस प्रकार से लालू यादव एवं उनके परिवार द्वारा बाबा साहब का अपमान किया गया है, वह न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का भी खुला उल्लंघन है। यह देश बाबा साहब के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
धरना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जुटकर डॉ. अंबेडकर के सम्मान में नारे लगाए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि लालू परिवार की ओर से शीघ्र सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
धरने के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा लेकिन भाजपा का रुख स्पष्ट था –
बाबा साहब के सम्मान पर कोई समझौता नहीं।






